सहकारिता मंत्री (Cooperative Minister) ने किया रानीखेत स्थित माइक्रो बायोलाँजिकल लैब का उद्घाटन,अब रानीखेत में ही हो सकेंगी आयुर्वेद संबंधी जांचे

cooperative-minister

IMG 20201010 WA0012
cooperative-minister

अल्मोड़ा/रानीखेत, 10 अक्टूबर 2020- उच्च शिक्षा व सहकारिता राज्य मंत्री (Cooperative Minister) (स्वतंत्र प्रभार) डा.धन सिंह रावत ने को-ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री गनियाद्योली में नवनिर्मित एनएबीएल (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज) माइक्रो बायोलाॅजिकल लैब का उद्घाटन करते कहा कि इस लैब के खुल जाने से सभी आयुर्वेदिक दवाओं की जाॅच यहीं पर ही की जायेगी।

इस मौके पर उन्होंने फैक्ट्री में उत्पादित किये जा रहे निर्मित माल का भी निरीक्षण किया। सहकारिता के क्षेत्र में नगर से लगे गनियाद्योली में कुमाऊं की सबसे पुरानी को-ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री में नवनिर्मित एनएबीएल (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज) माइक्रो बायोलाॅजिकल लैब का उद्घाटन करते बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा व सहकारिता राज्य मंत्री (Cooperative Minister)(स्वतंत्र प्रभार) डा.धन सिंह रावत ने कहा कि इस लैब के खुल जाने से सभी आयुर्वेदिक दवाओं की जाॅच यहीं पर हो सकेगी तथा जांच हेतु बाहर भेजे जाने वाले सैम्पल पर होने वाले खर्च से भी निजात मिलेगी।

Almora— गायत्री परिवार ने सादगी से करवाया विवाह समारोह का आयोजन

उन्होंने (Cooperative Minister) कहा फैक्ट्री में निर्मित माल और बाहर से आने वाले कच्चे माल की भी जाॅच इस लैब में की जायेगी। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री में उत्पादित किये जा रहे निर्मित माल का निरीक्षण किया तथा कहा कि यहां जो भी आयुर्वेदिक उत्पाद बनाये जाते है उनकी अन्य जगह पर काफी मांग है, साथ ही कहा यह कारखाना हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली आयुर्वेदिक दवाओं की तैयारी के साथ-साथ लोगों को रोजगार देने व पहाड़ी क्षेत्र की किफायती प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वहीं सरकार द्वारा इस फैक्ट्री का जीर्णोद्वार भी किया गया है।

Cooperative Ministerउन्होंने कहा सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। जिससे आम लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा तथा लोग आपनी आजीविका को बढ़ाने का काम कर सकेंगे।

उन्होंने कहा सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह को पांच-पांच लाख रूपये का ऋण शून्य प्रतिशत पर देने का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड प्रदेश की यह पहली सरकार है जो अपने किसानों को शून्य प्रतिशत पर ऋण दे रही है।

Cooperative Ministerउन्होंने कहा सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में सभी महाविद्यालयों में शतप्रतिशत प्राचार्य पद, फर्नीचर, किताबे, कम्प्यूटर, लैब, छात्रावास, भवन बनाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही सभी महाविद्यालयों में 4जी इनटरनेट से जोड़ने का भी कार्य प्रगति पर है तथा छात्र-छात्राओं को जो-जो सुविधायें मिलनी चाहिये व सरकार द्वारा दी जा रही है। साथ ही कहा कि धन की कमी कही पर भी आडे़ नहीं आने दी जायेगी।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, को-ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री श्रमिक संघ अध्यक्ष मोहन नेगी, भाजपा जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र जसवाल, नरेन्द्र रौतेला, कैलाश पंत, दीप भगत, महेश नयाल, धन सिंह रावत, मदन सिंह मेहरा, दर्शन सिंह बिष्ट, मदन कुवार्बी, को-ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री प्रबन्धक जेएस पंवार, नायब तहसीलदार दलीप सिंह, नायब तहसीलदार विवेक राजोरी, राजस्व उपनिरीक्षक गनियाद्योली प्रियंका जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/