संविदा में तैनात अभियंताओं (contract engineers) की सुनी सरकार ने मानदेय 24 हजार करने के आदेश हुए

contract engineers

Life Certificate

देहरादून, 08 अक्टूबर 2020— ​​प्रदेश में लोनिवि में संविदा में तैनात कनिष्ठ अभियंताओं (contract engineers) के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने कर्मचारियों की समस्या सुनते हुए इनका मानदेय 15 हजार से बढ़ा कर 24 हजार रुपये करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे हजारों संविदा अभियंताओं को फायदा मिलेगा।

Almora- पूनाकोट से नारायणदेबल तक सड़क निर्माण कार्य शुरु ना होने पर रोष जताया

सचिव आरके सुधांशु की ओर से जारी पत्र में प्रमुख अभियंता को जारी आदेश में कहा गया है कि कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पदों के सापेक्ष संविदा के आधार पर हुई अल्पकालीन तैनाती (contract engineers) के क्रम में मानदेय को 15 हजार प्रतिमाह के स्थान पर 24 हजार रुपये प्रतिमाह करने के आदेश जारी किए हैं।
यहां देखें पत्र

contract engineers

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/