अल्मोड़ा में बीजेपी प्रदेश महामंत्री (BJP state general secretary) ने कार्यकर्ताओं को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

BJP state general secretary

BJP state general secretary

see video here

अल्मोड़ा, 08 अक्टूबर 2020—भारतीय जनता पार्टी का मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम बीजेपी कार्यलय धार की तूनी में हुआ।
बैठक में प्रदेश महामंत्री (BJP state general secretary) राजू भंडारी ने कार्यकर्ताओ से कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रवास संवाद ज्ञान के आधार पर कार्यकर्ता बीजेपी को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है ।

उन्होंने कहा कि बीजेपी आज सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है जिसका उद्देश्य ध्येय के लिए प्रशिक्षण वर्ग चलाया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ता अपनी सहभागिता करेगें। (BJP state general secretary)

BJP state general secretary

उन्होंने कहा कि संस्कार के माध्यम से जागृत करने का कार्य करेंगे राष्टवाद, नागरिकता संसोधन अधिनियम, धारा 370, प्रथम राष्ट्र, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, मेक इन इण्डिया, आत्मनिर्भर भारत, 6 वर्ष तक अंतोदय योजना, 500 करोड़ की आयुष्मान योजना, बीजेपी का इतिहास और विकास, हमारा विचार परिवार के बारे मे बताया 15000 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित कार्यकर्ता बनाया जायेगा जिससे आदर्श कार्यकर्ता का निर्माण होगा। (BJP state general secretary)

Pithoragarh- छात्रों को निशुल्क वितरित किया बाल साहित्य


इस बैठक मे जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि संगठन कार्यों को कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेगें सभी मंडल संयोजक मंडल मे जाकर समीक्षा करते हुए कार्यो का निर्वहन करगें।
प्राशिक्षण संयोजक रमेश बहुगुणा ने कहा कि जिस प्रकार छोटे-छोटे जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आज बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे है उन्होंने कहा 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक दो दिवसीय प्रशिक्षण होगा
(BJP state general secretary)


बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ,जिला महामंत्री महेश नयाल, सुभाष पांडे, प्रदेश मंत्री किरण पंत महिला मोर्चा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लता बोरा, सांसद प्रतिनिधि पंकज जोशी, अजय वर्मा अनिल शाही, जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, राजेंद्र कैड़ा, जिलामंत्री त्रिलोक रावत, नरेन्द्र प्रसाद, महेंद्र रावत, शैलेन्द्र साह, पूनम पालीवाल, तुषारकान्त साह, सुरेंद्र मेहता, मंडल अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, ललित मेहता ,खड़क सिह, देवेन्द्र नयाल, प्रकाश विष्ट, संजय डालाकोटी, गोपाल बिष्ट, राजेन्द्र सिंह, मोहन राम आर्या, गोधन बिष्ट, बिशन कनवाल, बालम कपकोटी, विनीत बिष्ट, अमित शाह धर्मवीर मुक़ल सौरव वर्मा एवम मंडल महामंत्री संयोजक शामिल थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/