पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में टैक्सी यूनियन ने प्रतिनिधियों व प्रशासन का पुतला फूंका

टैक्सी वाहनों की पार्किंग के मसले पर आंदोलित हैं पिथौरागढ़ में टैक्सी मालिक और चालक पिथौरागढ़। Pithoragarh टैक्सी वाहनों की पार्किंग के मसले पर टैक्सी…

पिथौरागढ़ में टैक्सी यूनियन ने प्रतिनिधियों व प्रशासन का पुतला फूंका

टैक्सी वाहनों की पार्किंग के मसले पर आंदोलित हैं पिथौरागढ़ में टैक्सी मालिक और चालक

पिथौरागढ़। Pithoragarh टैक्सी वाहनों की पार्किंग के मसले पर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों और चालकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन का पुतला दहन किया।

बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित केमू स्टेशन में यूनियन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर के नेतृत्व में पदाधिकारी और वाहन चालक एकत्रित हुए और नारेबाजी की गई। महर ने कहा कि टैक्सी वाहनों को पार्किंग के लिए जिला मुख्यालय से 5-6 किलोमीटर दूर भेजा जाना अन्याय है। यदि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो व्यापारी व अन्य संगठनों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Pithoragarh- जीआईसी शैलकुमारी में एनएसीसी विस्तार प्लान की शुरूआत


यूनियन महामंत्री भुवन चंद ने कहा कि टैक्सी यूनियन जिला प्रशासन और स्थानीय जनता का हमेशा सहयोग करती रही है, लेकिन अब पार्किंग को लेकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

समस्या जल्द हल किए जाने और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इसके बाद नारेबाजी के बीच पुतला दहन किया गया। इस दौरान कल्याण मेहता, कैलाश पांडे, गणेश जंग, दीपक मेहता, रवीन्द्र बिष्ट समेत अनेक टैक्सी वाहन संचालक मौजूद थे।

Pithoragarh- 1 और 2 मार्च को होगी अकादमिक विचार संगोष्ठी

विदेश और उत्तराखण्ड की खबरों से अपडेट रहने के लिये कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें।