साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (current affairs) एक नजर में :- 28 सितंबर से 3 अक्टूबर

current affairs • current affairs– स्विट्जरलैंड के इस टेनिस स्टार ने अपने करियर का 150 वां ग्रैंडस्लैम मैच जीता है- स्टेन वावरिंका • भारत ने…

current affairs

• current affairsस्विट्जरलैंड के इस टेनिस स्टार ने अपने करियर का 150 वां ग्रैंडस्लैम मैच जीता है- स्टेन वावरिंका

• भारत ने केन्या और इस देश के साथ एक दूसरे के देश में विमानों के आवागमन की व्यवस्था ‘एयर बबल’ स्था‍पित की है- भूटान

• ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ के गीतकार और लेखक जिनका हाल ही में निधन हो गया- अभिलाष

• हाल ही में इस राज्य सरकार ने पर्यटन संजीवनी योजना की घोषणा की है- असम

• अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) प्रतिवर्ष इस दिन मनाया जाता है- 01 अक्टूबर

• अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस (International Coffee Day) मनाया जाता है-1 अक्टूबर

• भारत ने हाल ही में बालासोर (ओडिशा) में इस मिसाइल के नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

• ब्रिक्स देशों के नव विकास बैंक (एनडीबी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना के लिए कर्ज की मंजूरी दे दी है- 50 करोड़ डॉलर

• केंद्र सरकार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है-31 अक्टूबर

• अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने हाल ही में रिलायंस रिटेल में जितने करोड़ रूपए का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है-1875 करोड़ रूपए

• इस राज्य सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए जल कल योजना शुरू की है- आंध्र प्रदेश

• वेदांतु नामक ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म का ब्रांड एंबेसडर इस बॉलीवुड अभिनेताा को बनाया गया है – आमिर खान


• हाल ही में पुणे स्थित ‘सीरम इंस्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने COVID-19 वैक्सीन के उत्पादन को 100 मिलियन खुराक से बढ़ाकर इतने मिलियन खुराक करने की घोषणा की है-200 मिलियन

• अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है-02 अक्टूबर

• कंबोडिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है- देवयानी उत्तम खोबरागड़े

• फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए इस राज्य के पलक्कड़ जिले में हाल ही में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क की शुरुआत की गई- केरल

• वह देश जो ऐस्टरॉयड के खनन के लिए रोबोट ‘asteroid mining robot’ स्पेस में भेज रहा है- चीन

• इस देश में स्थित सित्वे बंदरगाह का संचालन भारत अगले वर्ष की पहली तिमाही में शुरू कर देगा- म्यांमार

• भारत इस देश के हुलहुमाले में एक सौ बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगा- मालदीव

• बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने हाल ही में इस भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- सौरव गांगुली

एक नजर में करंट अफेयर्स Current Affairs 2 जनवरी- उत्तरा न्यूज़



• भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए बॉलीवुड के इस मेगास्टार को चुना है- अमिताभ बच्चन

• असम की पहली महिला मुख्यमंत्री जिनका हाल ही में निधन हो गया- सैयदा अनवरा तैमूर

• जिस राज्य सरकार ने तंबाकू की खपत को कम करने और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है- महाराष्ट्र

एक नजर में करंट अफेयर्स (Current affairs) 23 दिसंबर



• अन्तर्राषय अनुवाद दिवस (International Translation Day) मनाया जाता है- 30 सितम्बर

• बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाते हुए सभी इतने आरोपियों को बरी कर दिया है- 32

• विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) मनाया जाता है- 29 सितम्बर

करंट अफेयर्स (CURRENT AFFAIRS) एक नजर में:- 30 दिसंबर



• अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरेशनल इंडिया ने हाल ही में इस देश में अपना कामकाज रोक दिया है- भारत

एक नजर में करंट अफेयर्स (Current affairs) 25 दिसंबर

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/