अब ई-संजीवनी ओपीडी(e-Sanjeevani OPD) से घर बैठे लें चिकित्सकीय परामर्श , रेडक्रास अल्मोड़ा जुटा प्रचार प्रसार की तैयारी में

e-Sanjeevani OPd

IMG 20200927 WA0012

Now get medical consultation from e-Sanjeevani OPD at home, Red Cross Almora is preparing for publicity

e-Sanjeevani OPD
फोटो- उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा, 27 सितंबर 2020- स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ई-संजीवनी (e-Sanjeevani OPD)योजना कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संजीवनी बनकर लोगों की सहायता कर सकती है|

इस योजना से आप आँन लाइन ही विशेषज्ञों से उपचार की जानकारी व परामर्श ले सकते हैं|

e-Sanjeevani OPD
फोटो- उत्तरा न्यूज

योजना कोरोना संकटकाल में बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है । जिसमें हम घर बैठे अपनी बीमारी बताकर संबंधित चिकित्सक से उपचार प्राप्त कर सकते हैं।

e-Sanjeevani OPD का ऐसे उठाएं लाभ

इसका लाभ उठाने के लिए गूगल में ई-संजीवनी टाइप करके क्लिक करें,फिर उसके अंदर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी अंकित करके संक्षिप्त फॉर्म भरें, फिर डॉक्टर से लाइव कॉल द्वारा बातचीत करने हेतु अपनी प्रतीक्षा करें। आपकी समस्या सुनने के बाद डॉक्टर आपको स्वास्थ्य उपचार की सलाह और दवा का डिस्क्रिप्शन देंगे।

e-Sanjeevani OPD

e-Sanjeevani OPD को लेकर अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग ने भी की तैयारियां

अल्मोड़ा में भी स्वास्थ्य विभाग ने इसकी (e-Sanjeevani OPD)पूरी तैयारी कर ली है | विभाग का मानना है कि सभी इस महत्वपूर्ण परामर्श का लाभ उठाएं |

आप किसी भी प्रकार की दुविधा के समाधान हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के संजय जोशी , रवि मिश्रा व मनीष तिवारी से उनके दूरभाष, क्रमशः 99979 66835, 94120 96204, 9760918910 पर संपर्क कर सकते हैं।

रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा द्वारा इस योजना (e-Sanjeevani OPD)के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार व प्रशिक्षण हेतु कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उपाध्यक्ष रेडक्रॉस डॉक्टर सविता ह्यांकी के नेतृत्व में, प्रशिक्षक मंडल सचिव डॉ. दीपांकर डेनियल, एनएचएम अनुभाग के कार्मिक, प्रभारी रेडक्रॉस मनीष तिवारी द्वारा इस हेतु प्रशिक्षण व प्रचार प्रसार से संबंधित कार्रवाई की जा रही है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw