असम से 2060 किमी दूरी साइकिल से तय कर अल्मोड़ा पहुंचे, महतगांव के पंकज गृह जनपद व गांव में हुआ भव्य स्वागत(grand reception )

Arrived at Almora after cycling 2060 km from Assam, grand reception in Pankaj Griha district and village of Mahtgaon

IMG 20200926 WA0004

Arrived at Almora after cycling 2060 km from Assam, grand reception in Pankaj Griha district and village of Mahtgaon

IMG 20200926 WA0022

अल्मोड़ा, 26 सितंबर 2020- हिट इंडिया फिट इंडिया थीम के साथ वायूसेना के जवान व अल्मोड़ा के महतगांव निवासी पंकज मेहता के अपने गृह जनपद और गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत (grand reception)किया गया|

Arrived at Almora after cycling 2060 km from Assam, grand reception in Pankaj Griha district and village of Mahtgaon

एयर फोर्स में टैक्नीशियन पद पर कार्यरत पंकज मेहता ने साइकिल से असम के तेजपुर से अल्मोड़ा की 2060 किमी की दूरी 14 दिन में पूरी की| उन्होंने 13 सितंबर को यह यात्रा शुरू की थी|

IMG 20200926 WA0014

आज गांव पहुंचने पर गांव वालों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि पहाड़ की जीवटता के माहौल ने ही उन्हें यह प्रेरणा दी | उन्होंने कहा कि यात्रा के विभिन्न पड़ावों में उन्हें लोगों को यात्रा के मकसद के साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन व साहसिक पर्यटन की संभावनाओं की जानकारी देने का भी मौका मिला है| उन्होंने युवाओं से हरदम फिट रहने के लिए नियमित वर्कआउट करने की अपील की|

IMG 20200926 WA0006

उनका स्वागत (grand reception)करने वालों में गोपाल सिंह मेहता,बलवंत सिंह मेहता,गोकुल स्ंह मेहता, विरेन्द्र सिंह मेहता, अजय सिंह मेहता,बालम मेहता, दिग्विजय मेहता, सुरेन्द्र मेहता, अमित मेहता, मनीष मेहता, मनोज मेहता, मबिपाल सिंह मेहता, कैलाश सिंह मेहता, आशु मेहता, कमला मेहता, पूरन सिंह मेहता आदि शामिल थे|

Arrived at Almora after cycling 2060 km from Assam, grand reception in Pankaj Griha district and village of Mahtgaon

इधर अल्मोड़ा नगर पहुंचने पर भी साइकलिस्ट पंकज का भव्य स्वागत किया गया, यहां भी उन्होंने पहाड़ के युवाओं से फिटनेस पर अधिक ध्यान देने और उत्तराखंड में ही रहकर आजीविकावर्द्धन पर जोर दिया| इस दौरान सीओ सदर वीर सिंह, जिलाक्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, बैडमिंटन एसोसिएशन के बीएस मनकोटी, भरत साह,जयमित्र बिष्ट,दीपक साही,दीपक वर्मा, किशन लाल,गोकुल साही,किशन खोलिया, जगमोहन फर्त्याल, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता,अमरनाथ सिंह रजवार,नंदन रावत, मयंक कपूर,राजेन्द्र जोशी, डा. अखिलेश कुमार, वंदना सिंह सहित अनेक खेल प्रेमियों ने उनका स्वागत (grand reception)किया|

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw