उत्तराखंड में 45 हजार पार हुआ कोरोना (corona) का आंकड़ा, आज मिले 928 नये संक्रमित

In Uttarakhand, the number of corona infected people reached 45332 with 928 new cases देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता…

Corona

In Uttarakhand, the number of corona infected people reached 45332 with 928 new cases

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। आज 928 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैै। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 45332 पहुंच गई है।

आज जारी हुए हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 51 बागेश्वर में 21 चमोली में 65 चंपावत में 30 देहरादून में 203 हरिद्वार में 87 नैनीताल में 173 पौड़ी गढ़वाल में 107 पिथौरागढ़ में 4 रुद्रप्रयाग में 13 टिहरी गढ़वाल में 33 उधम सिंह नगर में 117 और उत्तरकाशी में 24 नये मामले सामने आए हैं।

वर्तमान तक उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 10934 है। अभी तक 33642 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुके हैं तथा 555 लोगों की मौत हो चुकी है आज के दिन 1488 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

हैल्थ बुलेटिन (corona Health bulletin) यहां देखें

IMG 20200925 WA0009