समाज कल्याण विभाग के शिविरों का उठाये लाभ

प्रथम चरण के शिविर 8 अक्टूबर से होगें आयोजित अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनपद अल्मोड़ा…

प्रथम चरण के शिविर 8 अक्टूबर से होगें आयोजित

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनपद अल्मोड़ा में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रथम चरण के शिविरों का आयोजन जनपद के 11 विकास खण्डों में किया जा रहा है। बताया कि 8 अक्टूबर को विकासखण्ड सल्ट के राजकीय इण्टर कालेज पैंसिया में 9 अक्टूबर को स्याल्दे के जूनियर हाईस्कूल डुंगरी में, 10 अक्टूबर को भिकियासैंण के राजकीय इण्टर कालेज जालली में, 11 अक्टूबर को चौखुटिया के राजकीय इण्टर कालेज माॅसी में, 12 अक्टूबर को द्वाराहाट के कफड़ा शिव मन्दिर में , 25 अक्टूबर को ताड़ीखेत के श्रदानंद मैदान इण्टर कालेज ताड़ीखेत में, दिनाॅंक 26 अक्टूबर को धौलादेवी के प्राथमिक विद्यालय पनुवानौला में, 27 अक्टूबर को भैसियाछाना के पंचायत घर, कलौन में, 29 अक्टूबर को लमगड़ा के विकासखण्ड कार्यालय लमगड़ा में , 30 अक्टूबर को ताकुला के पंचायत घर ताकुला में, 31 अक्टूबर को हवालबाग के पंचायत घर खत्याडी में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बहुउददेशीय शिविर में जनसमस्याओं के निराकरण के लिये समाज कल्याण/महिला कल्याण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग/पंचायती राज विभाग, जिला पूर्ति विभाग, बहुउददेशीय वित्त विकास निगम, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से पूरी तैया​री के साथ आने के निदेश जारी किये है। उन्होने इन विभागों के अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की जानकारी व प्रचार-प्रसार के लिये स्टाॅल लगवाने को भी कहा है।