कृषि विधेयकों के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान

protest against agriculture bill by farmer union’s देश। संसद में पास हुए कृषि संबंधी तीन विधेयक राष्ट्रपति की अनुमति के लिए प्रेषित किए गए हैं…

protest against agriculture bill by farmer union’s

देश। संसद में पास हुए कृषि संबंधी तीन विधेयक राष्ट्रपति की अनुमति के लिए प्रेषित किए गए हैं परन्तु इन विधेयकों की कमियों को गिनाते हुए देश के किसान संगठनों एवं विपक्षी नेताओं ने इनका विरोध किया है। कृषि बिलों के विरोध में देश के किसान संगठनों ने आज शुक्रवार 25 सितंबर को पूर्ण भारत बंद बुलाया है।

भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान यूनियनों ने ऐलान किया है कि इस बिल के खिलाफ वे आज पूरे देश में चक्का जाम कर विरोध प्रर्दशन करेंगे। किसान संगठनों ने वाणिज्यिक संस्थानों से भी बंद को सफल बनाने की बात कही है। पंजाब में किसानों द्वारा चलाया जा रहा रेल रोको अभियान भी जारी हैं।

दूसरी ओर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तीनों विधेयकों को किसानों के हित में बताया है। उनका कहना है कि इन विधेयकों से किसानों को मौजूदा व्यवस्था के साथ एक और विकल्प मिलेंगे। भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किसानों को कृषि विधायकों के फायदे बताने के लिए योजना बना रही है।