अल्मोड़ा — संयुक्त ​मजिस्ट्रेट रानीखेत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव, गुरूवार को जनपद में 123 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में गुरूवार के दिन कुल 123 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1411 पहुंच गया…

Corona

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में गुरूवार के दिन कुल 123 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1411 पहुंच गया है। इनमें से 1044 लोग स्वस्थ हो चुके है जबकि 363 एक्टिव केस है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जनपद में अभी तक 4 लोग अपनी जान गंवा चुके है।

गुरूवार को रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट का कोरोना सैंपल भी पॉजिटिव आया है। इसके अलावा 70 नये केस कंटेन्मेंट जोन ग्राम काभडी के अलावा इसके आसपास के गांवा से 21 पॉजिटिव केस आये है। धौलादेवी ब्लॉक में 91 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा नगर में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है । इनमें कर्नाटक खोला, शैल, धारानौला, चौरा,पुलिस लाइन आदि इलाकों के 9 लोग इसमें शामिल है।
ताकुला विकासखण्ड में 8, ताड़ीखेत विकासखण्ड में 5, चौखुटिया विकासखण्ड में 9, द्वाराहाट विकासखण्ड में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।