मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी गोपाल रावत का कोरोना से निधन

gopal rawat osd of cm uttarakhand died देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों ने उत्तराखंड में लोगों को भयभीत कर दिया है। इसी बीच उत्तराखंड के…

Screenshot 2020 09 22 21 15 35 514

gopal rawat osd of cm uttarakhand died

देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों ने उत्तराखंड में लोगों को भयभीत कर दिया है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी OSD गोपाल रावत का कोरोना से निधन हो गया है। वे एम्स ऋषिकेश मेंं भर्ती थे।

उनके निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सभी राजनीतिक दलों, अधिकारियो, कमचारियों ने गहरा दुःख जताया है और परिजनों को संवेदना प्रेषित की है ।