ब्रेकिंग— गुलदार ने युवक को बनाया निवाला

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से सटे गढ़कोट ग्राम पंचायत के सुकौली गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति को निवाला बना लिया। घटना सोमवार रात की है,…

Leopard


पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से सटे गढ़कोट ग्राम पंचायत के सुकौली गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति को निवाला बना लिया। घटना सोमवार रात की है, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से थाना जाजरदेवल क्षेत्र के वड्डा निवासी बबलू उम्र 35 वर्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। वह काफी समय से वह सुकौली क्षेत्र में रह रहे थे। सोमवार रात गुलदार ने उस पर हमला कर दिया, जिससे बबलू की मौत हो गई।

अल्मोड़ा ब्रेकिंग— निजी बैंक के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बैंक तीन दिनों के लिये किया गया बंद

मंगलवार पूर्वान्ह ग्रामीणों को जंगल में बबलू का शव दिखा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम डीएसपी आरएस रौतेला के नेतृत्व में सुकौली पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गढ़कोट क्षेत्र के लोगों का कहना है कि करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में गुलदार की लगातार आवाजाही बनी हुई है और इस बीच उसने कुछ मवेशियों को भी निवाला बनाया है। उन्होंने प्रशासन व वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ताकि लोग भयमुक्त होकर अपने जरूरी काम कर सकें।

खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें