विश्वविद्यालय परिसर में नशे का सामान मिलने के मामले पर NSUI ने की तुरंत कार्रवाई करने की मांग,

protest by NSUI related students in ssj almora campus अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में छात्रसंघ भवन में मिले नशे…

protest by NSUI related students in ssj almora campus

अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में छात्रसंघ भवन में मिले नशे के सामान प्रकरण पर अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही ना होने से नाराज एनएसयूआई संगठन से जुड़े छात्रों ने कॉलेज से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

https://www.uttranews.com/registration-for-job-in-upnl-outsourcing-agency-of-uttarakhand/

अपनी इस मांग को लेकर एसएसजे परिसर में एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने सांकेतिक धरना भी दिया। छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करे।

दूसरी ओर परिस निदेशक प्रोफेसर नीरज तिवारी ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है, रिपोर्ट आते ही मामले पर निष्पक्ष आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।