कोरोना की रफ्तार- विस अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल व बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा हुए कोरोना पाँजिटिव

Vic president Prem Chandra Agarwal and BJP MLA Pradeep Batra became Corona positive

corona

Corona speed – Vic president Prem Chandra Agarwal and BJP MLA Pradeep Batra became Corona positive

देहरादून, 20 सितंबर 2020- देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है |विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है|

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने आवास में कोविड टेस्ट कराया था| जिसकी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है|

बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा और उनके बेटे कोरोना संक्रमित हुए | आज ही विधायक और उनके पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| रविवार को प्रदीप बत्रा के द्वारा अपने ही कैंप कार्यालय पर दिव्यांगों को बांटे गए थे | नरेंद्र मोदी जन्म उत्सव के तहत 70 उपकरण भाजपा के जिला के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान सहित रुड़की के दोनों मंडल अध्यक्ष व दर्जनों नेता प्रोग्राम में शामिल हुए थे|

बताते चलें कि 23 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरु होने वाला है|
विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यमंत्रणा समिति और विधानमंडल दल के नेताओं की बैठक बुलाई थी|