ब्रेकिंग- भाई की बंदूक चुराकर ग्राम प्रधान की हत्या

murder of gram pradhan in berinag pithoragarh पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के बानड़ी माछीखेत गॉव के 52 वर्षीय ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह…

murder of gram pradhan in berinag pithoragarh

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के बानड़ी माछीखेत गॉव के 52 वर्षीय ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह डांगी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्यारे ने जिस बंदूक से प्रधान का कत्ल किया है, वह बंदूक मृतक के छोटे भाई के यहां से ही चुराई गई थी जिससे मामला पेचीदा हो गया है। पुलिस और प्रशासन मामले पड़ताल में जुटा हुआ है।

हत्या का आरोप गांव के ही एक युवक नीरज सिंह पुत्र भूपाल सिंह पर है। गोली की आवाज से गांव में एकदम से अफरा-तफरी मच गई। राजस्व पुलिस समेत अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस के मुताबिक गोली मारने के लिए नीरज ने जिस बंदूक का इस्तेमाल किया था, वह बंदूक ग्राम प्रधान के बड़े भाई राजेन्द्र सिंह के घर से चुरा कर लाया था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बंदूक उसके भाई के यहां से ही क्यों चुराई गई। एसडीएम बेरीनाग ने बताया कि हत्यार आरोपी फरार है। हत्या क्यों की गई, इसके कारणों का पता नहीं चल सका है।