बाघ ने बनाया गुलदार के शावक को निवाला

रामनगर । रामनगर वन प्रभाग के जंगल में बाघ ने एक गुलदार के शावक को अपना शिकार बना डाला। गश्त के दौरान वनकर्मियो को गुलदार…

shavk ke shav ka postmartam karte pashu chiktissak

रामनगर । रामनगर वन प्रभाग के जंगल में बाघ ने एक गुलदार के शावक को अपना शिकार बना डाला। गश्त के दौरान वनकर्मियो को गुलदार के शावक का अधखाया शव बरामद हुआ तब इस घटना का पता चला। सूचना पर मौके पर पहुंची विभागीय अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद वनकर्मियों द्वारा शावक का शव रामनगर स्थित कार्यशाला लाया गया जहां पर शावक के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसका शव नष्ट करने की कार्यवाही की गई। घटनाक्रम के अनुसार रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के गर्जिया क्षेत्र में परवा बीट में गश्त के दौरान वनकर्मियो को जंगल में गुलदार के शावक का अधखाया शव बरामद हुआ। वनकर्मियों ने इसकी सूचना विभाग की डीएफओ नेहा वर्मा को दी। जिसके बाद डीएफओ नेहा वर्मा व रेंज अधिकारी भगवत प्रसाद पंत ने घटनास्थल का मुआयना किया। घटनास्थल पर बाघ के पंजो के निशान की मौजूदगी व शावक के शव की स्थिति देखकर डीएफओ नेहा वर्मा ने बताया कि करीब तीन वर्षीय गुलदार के इस शावक पर बाघ ने पीछे की ओर से हमलाकर अपना शिकार बनाया है। शावक के शरीर का आधा हिस्सा बाघ ने खा लिया है। बाद में वनकर्मियों द्वारा शावक का शव रामनगर कार्यशाला में लाया गया जहां पर पशु चिकित्सक दुष्यंत कुमार की टीम ने शावक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को नष्ट कर दिया गया। इस मौके पर प्रमोद पंत, वीरेन्द्र पाण्डे, भुवन सती आदि वनकर्मी मौजूद रहे।

shavk ke shav ka postmartam karte pashu chiktissak