विवाहिता को जहर पिलाकर मारने का आरोप

रामनगर । कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध हालत में मौत का शिकार हुई एक युवती का गुपचुप दाह संस्कार करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के…

ramnagar me vivahita ko marne ka aarop

रामनगर कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध हालत में मौत का शिकार हुई एक युवती का गुपचुप दाह संस्कार करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के कब्जे से युवती का शव जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इस मामले में युवती के पिता ने युवती के ससुरालियां पर अपनी पुत्री को जहर पिलाकर मारने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है। जिला यूएसनगर के गदरपुर क्षेत्र के पलका चौड़ खेमपुर गांव के गुलाब सिंह पुत्र हरिसिंह ने पुलिस को दी तहरीर में अपनी पुत्री के ससुरालियों पर आरोप लगाते हुये कहा कि उसकी पुत्री शारदा (25 वर्ष) का विवाह चार वर्ष पूर्व वीरपुर लच्छी गांव के अर्जुन सिंह पुत्र कोमल सिंह के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ससुराल वाले उन्हें दहेज के लिये परेशान करते हुये शारदा के साथ मारपीट करते रहते थे। कई बार विवाद के चलते हल्द्वानी महिला सेल में काउंसलिंग भी कराई गई थी जिसके बाद समाज के जिम्मेदार लोगो की पहल पर उन्होने अपनी पुत्री शारदा को उसकी ससुराल भेज दिया था। बीती रात शारदा के पति अर्जुन सिंह ससुर कोमल सिंह, सास पार्वती देवी, जेठ रमेश सिंह, जेठानी लक्ष्मी देवी, नन्द मंगला, जानकी, विमला, नन्दोई सैनी आदि ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट करते हुये उसे जबरन जहर पिला दिया। मारपीट का शोर होने पर किसी ग्रामीण ने उन्हें उनकी पुत्री के साथ मारपीट की सूचना दी जिस पर वह गांव में पहुंचे तो पता चला कि उसकी पुत्री को काशीपुर के संजीवनी चिकित्सालय में उपचार के लिये ले जाया गया था, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया है। गुलाब सिंह की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने बिना पुलिस को सूचित किये शव का दाह संस्कार करने की कोशिश करने में लगे शारदा के ससुरालियो के कब्जे से शारदा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। इस मामले में कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियो में मौत का शिकार बनी शारदा का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले में कार्यवाही करेगी। मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर भी पुलिस जांच कर रही है।