अल्मोड़ा- शुक्रवार को 41 लोग हुए कोरोना पाँजिटिव(corona positive)

corona detected

corona


41 people were corona detected in Almora on Friday

अल्मोड़ा, 18 सितंबर 2020- शुक्रवार को भी अल्मोड़ा में 41 नए कोरेना संक्रमित डिटेक्ट हुए|

इनमें वीपीकेएएस संस्थान के दो कर्मचारी, एक सीएमओ कार्यालय कर्मी तथा 8 अन्य लोकल नागरिक शामिल हैं|

इसके अलावा चौखुटिया ब्लॉक में 14, ताकुला 5, सल्ट 1, लमगड़ा 4,ताड़ीखेत 2, हवालबाग 6, 1 भैंसियाछाना के अलावा 8 अल्मोड़ा लोकल जिनमे शैल, पोखरखाली, ओर 2 कर्मचारी वीपीकेएएस संस्थान, और एक कर्मचारी cmo ऑफिस का भी शामिल है।
इसके बाद अल्मोड़ा में कुल कोरोना केस 1121 पहुंच गए हैं| जिसमें 846 स्वस्थ घोषित हुए हैं जबकि एक्टिव केसो की संख्या 271है| अल्मोड़ा में अब तक 4 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है|