महरा बने दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य, क्षेत्र में हर्ष की लहर

भिकियासैंण सहयोगी | उत्तराखंड शासन ने दिव्यांग सलाहकार बोर्ड में विकलांगता एवं पुनर्वास के क्षेत्र में विशेषज्ञ ह्दयेश महरा को सदस्य नामित किया गया है…

IMG 20181004 WA0005

भिकियासैंण सहयोगी | उत्तराखंड शासन ने दिव्यांग सलाहकार बोर्ड में विकलांगता एवं पुनर्वास के क्षेत्र में विशेषज्ञ ह्दयेश महरा को सदस्य नामित किया गया है |
उल्लेखनीय है कि स्याल्दे निवासी ह्दयेश लंबे समय से दिव्यागों के लिये काम कर रहे हैं | सदस्य नामित करने के लिये उत्तराखंड शासन में अपर सचिव डाक्टर रणबीरसिंह ने पत्र जारी किया है | महरा के सलाहकार बोर्ड में सदस्य नामित होने पर विधायक सल्ट सुरेंद्र सिंह जीना ,भाजपा मंडल अध्यक्ष भीमसिंह रावत , त्रिलोकसिंह भंडारी ,मदन मेहरा , गोपाल बिष्ट सहित अनेकों लोगों ने बधाई देते हुये प्रदेश सरकार का आभार जताया है|