बेतालघाट में सहकारिता समिति की एजीएम संपन्न

  राजेश पंत बेतालघाट। चापड़ सहकारी समिति की वार्षिक आम बैठक में विभिन्न​ विषयों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में ए डी ओ सहकारिता…

 

राजेश पंत

बेतालघाट। चापड़ सहकारी समिति की वार्षिक आम बैठक में विभिन्न​ विषयों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में ए डी ओ सहकारिता रोहित चन्द्र दुम्का ने समिति सदस्यों को सरकार द्वारा चलायी जा रही किसान कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में दूर दराज से आये किसानों व पशुपालकों ने भी अपने विचार रखे।

agm of sahkarita in betalghat

समिति सचिव नवीन जोशी ने समिति का वार्षिक आगणन प्रस्तुत किया। अध्यक्ष शेखर दानी ने उपस्थित सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए समिति को मजबूत करने व किसान कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। बैठक में 2 प्रतिशत ब्याज दर पर सरकार द्वारा समितियों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए आभार जताया गया। समिति के अध्यक्ष शेखर दानी ने की अध्यक्षता मे संपन्न बैठक में भुवन पिनारी,धीरज भंडारी,कांति राम,भूपाल फुलारा,बालम सिंह बोहरा,पी सी बेलवाल,माधो सिंह बोहरा,प्रताप बोहरा,भुवन बेलवाल,तारा सहित विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।