गांधी जयंती पर विद्यार्थियों को बांटी पाठ्य सामग्री

अल्मोड़ा-: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेलछीना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम में…

IMG 20181003 WA0019

IMG 20181003 WA0019

अल्मोड़ा-: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेलछीना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीटीए अध्यक्ष घनश्याम पांडे ने सभी विद्यार्थियों से गांधी जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्वच्छता को एक मिशन के रूप में चलाकर गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकते हैं । कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक नितेश काण्डपाल ने मेधावी एवं निर्धन छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री एवं ड्राइंग किट का वितरण किया । इस मौके पर वीके सिजवाली, कविता जोशी, बसंत भट्ट, महेश जोशी आदि मौजूद रहे।