उत्तराखण्ड में थम नही रहे कोरोना के मामले, बुधवार को 1540 नये मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 35947

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को 1540 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई…

corona

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को 1540 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैै। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35947 पहुंच गई है। हालांकि इन आंकड़ों में जिलो में आये सभी नये केस शामिल नही है।

16 सितंबर की शाम 7 बजे जारी हुए हैल्थ बुलेटिन के आंकड़ो के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35947 हो गई है और इनमें से 24277 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैै। राज्य में रिकवरी रेट 67.54 प्रतिशत है। जबकि कुल कोरोना सैंपल में 6.77 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव आये है। राज्य में अभी तक 555071 सैंपल जांच के लिये भेजे गये है जिसमें से 13647 सैंपल का रिजल्ट अभी आना है। राज्य की आबादी के हिसाब से देखें तो काफी कम टेस्ट किये जा रहे हैै।

उत्तराखण्ड की 1 करोड़ से अधिक की जनसंख्या के हिसाब से अभी तक राज्य सरकार मात्र पांच प्रतिशत लोगों का ही कोरोना टेस्ट करा सकी हैै। राज्य में स्वास्थ्य सेवाये वैसे ही वेंटिलेंटर पर है और कोरोना महामारी ने भी राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की कलई खोलकर रख दी है। हालत यह है कि कई जिलों में एक भी वेंटीलेटर तक नही है।

यहां देखें बुधवार 16 सितंबर को जारी कोरोना का हैल्थ बुलेटिन

corona health bullletin 16 sep 2020