अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण (Corona)- एक दिन में 93 की रिपोर्ट आई पाजिटिव, कुल आंकड़ा हुआ हजार के पार

अल्मोड़ा, 15 सितंबर 2020- मंगलवार को अल्मोड़ा में 93 कोरोना पाजिटिव डिटेक्ट (Corona) हुए हैं। यह एक दिन में डिटेक्ट होने वाले सर्वाधिक केसेज हैं।…

Corona

अल्मोड़ा, 15 सितंबर 2020- मंगलवार को अल्मोड़ा में 93 कोरोना पाजिटिव डिटेक्ट (Corona) हुए हैं। यह एक दिन में डिटेक्ट होने वाले सर्वाधिक केसेज हैं। अकेले 73 केस लमगड़ा ब्लाँक के हैं।

जानकारी के अनुसार आज 73 पॉजिटिव केस ब्लॉक लमगड़ा के हैं। 4 मिलिट्री हॉस्पिटल रानीखेत , 4 भिकियासैंण ब्लॉक के और 12 अल्मोड़ा लोकल जिनमे टम्टा मोहल्ला, भ्यारखोला, विवेकानंद पूरी, धार की तूनी, पंचधारा आदि स्थानों के हैं और एक वीपीकेएएस संस्थान का कर्मचारी भी शामिल है।

यह भी पढ़े…..

corona update— अल्मोड़ा में आज 1 नया केस, एक्टिव केस हुए 10

corona update— अल्मोड़ा में कोई नया केस नही, एक्टिव केस हुए 9

इस आंकड़े के बाद अल्मोड़ा में कुल केस 1012 पहुंच गए हैं जिनमें 818 स्वस्थ्य घोषित हुए हैं जबकि एक्टिव केसेज की संख्या 191 रह गई है

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/