दुखद- नहीं रहे रानीखेत के प्रसिद्ध फुटबॉल कोच (football coach) इदरीस बाबा

Foolball coach

IMG 20200912 WA0014

football coach of ranikhet edres baba dies

रानीखेत। पिछले काफी समय से बीमार चल रहे रानीखेत के प्रसिद्ध फुटबॉल कोच (football coach) इदरीस बाबा ने आज शाम राजकीय अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कल दोपहर 2 बजे किया जायेगा।

इदरीस बाबा के निधन की खबर सुने ही उनके शिष्यों और नगर के लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। निधन का समाचार सुनते ही अनेकों लोग रानीखेत अस्पताल पहुंचे, जहाँ से उनके शरीर को उनके निवास स्थान ज़रूरी बाजार लाया गया।

इदरीस बाबा की निधन पर विधायक करन माहरा, छावनी परिषद् की पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी, समाजसेवी प्रमोद नैनवाल, व्यापार मंडल प्रदेश संगठन मंत्री मनोज अग्रवाल, भाजपा अल्पसंख्यक पूर्व जिलाध्यक शौकत अली , व्यापार मंडल नगर महामंत्री हर्षवर्धन पंत, समाजसेवी विमल भट्ट, नरेंद्र रौतेला, व्यापार मंडल जिला मीडिया प्रभारी कामरान कुरैशी, नईम खान, बॉबी नवाब, भुवन पपनै आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

football coach

रानीखेत में बाबा के नाम से जाने पहचाने जाने वाले इदरीस बाबा football coachका अंतिम समय मुफलिसी में बीता गंभीर बीमारी होने के बाद भी उन्हें वो सुविधाएं नहीं मिली जिसके वह हकदार थे| आपस में धनराशि जुटाकर लोगों ने उनकी मदद का प्रयास किया हालांकि बाद में मदद के लिए कई लोग आगे आए और कुछ दिन उनका उपचार जरूर चला|

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw