अल्मोड़ा में शनिवार को आए कोरोना के 17 नए केस( corona cases), जिला अस्पताल के वार्ड ब्वाय की रिपोर्ट भी पाँजिटिव

अल्मोड़ा में शनिवार को आए कोरोना के 17 नए केस( corona cases), जिला अस्पताल के वार्ड ब्वाय की रिपोर्ट भी पाँजिटिव

corona

17 new corona cases in Almora on Saturday, report of ward hospital of district hospital also positive

corona positive corona cases

अल्मोड़ा, 12 सितंबर 2020- अल्मोड़ा में शनिवार को कोरोना के 17 नए मामले (corona cases)सामने आए इसमें एक जिला अस्पताल का वार्डब्वाय भी शामिल हैं|

इन मामलों में 8 मामले ताड़ीखेत ब्लॉक जिनमे रानीखेत का एक पुलिस कर्मी भी शामिल है।

इसके अलावा 1-1 लमगड़ा, भिकियासैण और ताकुला ब्लॉक के हैं जबकि 6 अल्मोड़ा लोकल जिनमें जिला अस्पताल का वार्डबॉय, जौहरी बाजार, कसारदेवी आदि क्षेत्रों के हैं।

इन 17 केसों के बाद कुल केस 907 पहुंच गए हैं|जबकि 747 मरीज स्वस्थ्य घोषित हुए हैं और एक्टिव मरीज 157 हैं| अल्मोड़ा में तीन लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो गई है|

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw