ज्योली की गौशाला में श्राद्ध पर्व (shraddh parv)पर श्रद्धालुओं ने गायों को खिलाया गोग्रास

Shraddh parv

IMG 20200912 WA0010

Devotees fed cows on Shraddh parv in Jyoli’s Gaushala

Shraddh parv

अल्मोडा,12 सितम्बर2020 , श्राद्ध पर्व(Shraddh parv) पर गोशाला गुरुकुल ज्योली मे गायों को गो ग्रास खिलाकर लोगो ने श्राद्ध व तर्पण का पुण्य लाभ लिया । अष्टमी व नवमी पर यहा गायों को गो ग्रास परोसा गया ।


इस अवसर पर भविष्य में गायों को हरा चारा मिलते रहे इस भावना के साथ चारे के लिये खेत तैयार किये गये तथा जाड़ों में गायों को ठण्ड से बचाने के उपायों पर विचार हुआ। बैठक मे विचार व्यक्त करते हुवे गौशाला ट्रष्ट के संस्थापक सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि श्रद्धापूर्वक किया गया वह कार्य जिसको करने से पितर प्रशन्न होते है श्राद्ध है उन्होने कहा कि माता पिता मरने के बाद ही पितर नही होते अपितु जीते जी उनकी सेवा मरने के बाद उनका स्मरण करना श्राद्ध(Shraddh parv) है जिसमे पितर आचार्यो को याद किया जाता है साथ ही माता पिता दादा दादी आचार्य बुजुर्ग व खेती कृर्षि व जीवन का आधार स्तम्भ गौ वंश की रक्षा सुरक्षा सेवा , से इन्हे तृप्त करना तर्पण है। जीवित माता पिता आचार्य व जीवन निर्माण मे सहायक जीवित लोगों की उपेक्षा करते हुवे केवल मृत पितरों को याद कर लेने मात्र से श्राद्ध व तर्पण का पुण्य नही मिलता । उन्होने कहा कि तृप्ति के बिना श्राद्ध(Shraddh parv) अर्थहीन है । गौशाला में गो ग्रास से गायो को तृप्त करने वालो मे , कर्मचारी नेता चन्द्रमणि भट्ट , गौशाला के कोषाध्यक्ष पूरन चन्द्र तिवारी , यशवन्त परिहार, जानकी काण्डपाल, मनोज सनवाल , विपिन चन्द्र पन्त ,मनोज लोहनी आदि शामिल थे| यदि आप भी इस गौशाला में पलने वाली गायों का किसी भी प्रकार से मदद करना चाहते हैं तो सचिव दयाकृष्ण कांडपाल से उनके मोबाइल नंबर 94113 66308 पर संपर्क कर सकते हैं|

Shraddh parv

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को क्लिक करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw