सरस्वती शिशु मंदिर बेतालघाट में आयोजित हुई पं० गोविंद बल्लभ पंत (Govind Ballabh pant) की 133 वी जयंती कार्यक्रम

Govind Ballabh pant jayanti karykram in betalghat बेतालघाट। सरस्वती शिशु मंदिर बेतालघाट में पंडित गोविंद बल्लभ पंत (Govind Ballabh pant) की 133 वी जयंती मनाई…

IMG 20200910 WA0005

Govind Ballabh pant jayanti karykram in betalghat

बेतालघाट। सरस्वती शिशु मंदिर बेतालघाट में पंडित गोविंद बल्लभ पंत (Govind Ballabh pant) की 133 वी जयंती मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य भैरव सत्यवली ने दीप प्रज्वलित कर पं० गोविंद बल्लभ पंत की फोटो पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम केेे दौरान उन्होंने पं० गोविन्द बल्लभ पन्त के जीवन पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं की ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें चित्रकला ,भाषण , निबध आदि का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संयोजक धीरज जोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रताप बोहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान सूखा दिलीप सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चापड़, तारा भंडारी शेखर दानी आदि लोग उपस्थित रहे।