फीस (school fee) माफी को लेकर आमरण अनशन में बैठे पार्षद को उठाने में पुलिस के छूटे पसीने

protest for not submission of school fee in haldwani हल्द्वानी। हल्द्वानी के बुध पार्क में पिछले एक महीने से फीस school fee माफी को लेकर…

protest for not submission of school fee in haldwani

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बुध पार्क में पिछले एक महीने से फीस school fee माफी को लेकर आंदोलन कर रहे स्थानीय पार्षद रोहित कुमार को पुलिस ने जबरन उठा दिया है। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और पुलिस को पार्षद को धरना स्थल से उठाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।

गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा ली जा रही थी इसकी माफी के लिए एक महीने से स्थानीय पार्षद रोहित और स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन कर अनशन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मांग है की प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ की जानी चाहिए।