अल्मोड़ा में बुधवार को आए 26 पाँजिटिव,एक मौत भी हुई

26 positive, one died in Almora on Wednesday

corona

26 positive, one died in Almora on Wednesday अल्मोड़ा में बुधवार को आए 26 पाँजिटिव,एक मौत भी हुई

corona positive

अल्मोड़ा, 09 सितंबर 2020- अल्मोड़ा में बुधवार को कोरोना के 26 केस सामने आए|
वहीं आज एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मृतक सोमेश्वर का रहने वाला था और रानीखेत अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया|

आज आए अन्य नए केसों में
6 रानीखेत तहसील, 2 धौलादेवी ब्लॉक
2 सोमेश्वर तहसील, औऱ 16 केस अल्मोड़ा लोकल के हैं |

अल्मोड़ा नगर में जो डिटेक्ट हुए हैं वह विवेकानंद पुरी,पुलिस लाइन,लिंक रोड, खजांची मोहल्ला,पपरशैली, आदि क्षेत्र शामिल हैं । इस आंकड़े के बाद कुल केस 858 पहुंच गए हैं| 656 लोग स्वस्थ्य घोषित कर दिए गए हैं| एक्टिव केसेज की संख्या 199 पर पहुंच गई है जबकि अब तक जिले में 3 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है|