अल्मोड़ा- कोरोना पाँजिटिव निकले वृद्ध ने अस्पताल में तोड़ा दम

कोरोना पाँजिटिव निकले वृद्ध ने अस्पताल में तोड़ा दम

Corona

Almora – Corona positive old man dies in hospital कोरोना पाँजिटिव निकले वृद्ध ने अस्पताल में तोड़ा दम

Corona infection

अल्मोड़ा, 09 सितंबर 2020- कोरोना पाँजिटिव आए एक वृद्ध ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया|
रानीखेत के निजी अस्पताल में सोमेश्वर तहसील निवासी बुजुर्ग की मौत हो गई|

प्रशासन के दिशा निर्देश पर कोविड की गाइड लाइन के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार किया गया| पीईपी किट पहने कुछ परिजनों ने ही अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया उन लोगों को भी क्वारेंटीन करा दिया गया है| सीएमओ डा. सविता ह्याकिं ने पुष्टि की है कि मृतक की रिपोर्ट कोरोना पाँजिटिव आई है|

जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय बुजुर्ग को परिजन बुखार की शिकायत पर रानीखेत के निजि अस्पताल ले गए| जहां 3 सितंबर को उनका रेपिड टेस्ट कराया गया जो निगेटिव आया उसके बाद आशंका के चलते बुजुर्ग का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया| रिपोर्ट बुधवार को आई पर सुबह ही बुजुर्ग दम तोड़ चुका था|

अस्पताल से बुजुर्ग के शव को सोमेश्वर ले जाया गया जहां कोविड की गाइड लाइन के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया|