लाँक डाउन से अब तक जरूरतमंदो की मदद की अलख जगाए हुए हैं शिक्षक कल्याण मनकोटी

शिक्षक कल्याण मनकोटी

IMG 20200908 131450

From Lock Down, teacher welfare Mankoti has awakened to help the needy so far शिक्षक कल्याण मनकोटी

शिक्षक कल्याण मनकोटी

अल्मोड़ा, 08 सितंबर 2020- कोविड-19 के कारण जहां पूरी दुनियाँ के सम्मुख अप्रत्याशित, असाधारण परिस्थितियाँ आ गयी हैं वहीं मानव के सामने जीविकोपार्जन का संकट भी खड़ा हो गया है|

शिक्षक कल्याण मनकोटी

ऐसी अप्रत्याशित परिस्थितियों में प्रवासी मजदूर, रोज कमाकर खाने वाला परिवार, बीमार, दिव्यांग, अशक्त व निःशक्त व्यक्ति सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. सारे स्कूल व कॉलेज बंद होने के कारण छात्र व बच्चे सभी अपने-अपने घरों में या गावों में रह गए हैं इस संकट की घड़ी में विकास खण्ड भैसियाछाना में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त राजकीय जूनियर हाई स्कूल चनोली के शिक्षक कल्याण मनकोटी के द्वारा लोगों व बच्चों को मास्क, सैनीटाइजर, कापियां, किताबें, स्कूल बैग तथा जरुरी सामाग्री उपलब्ध करायी जा रहा है|

शिक्षक कल्याण मनकोटी

शिक्षक मनकोटी के द्वारा लॉक डाउन के कारण प्रभावित अशक्त, निःशक्त, विशिष्ट आवश्यकता, वृद्ध, दिव्यांग, बीमार, असहाय विधवा तथा ऐसे परिवार जो दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे और लॉक डाउन के कारण उनकी मजदूरी करने के सभी अवसर बंद हो गये थे उनके जीवनयापन के लिये भोजन व अन्य बुनियादी आवश्यकताओं दवा आदि का संकट आने पर ग्राम स्तर पर वालंटियर्स की टीम का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व वालंटियर्स के साथ मिलकर भैसियाछाना विकास खण्ड के चनोली, कुमौली, सेला, लम्बू उद्दियार आदि ग्रामों के अति जरुरतमन्द व्यक्तियों तक राहत सामाग्री पहुॅचाने का कार्य किया। इसके साथ ही शिक्षक मनकोटी द्वारा ऑनलाइन शिक्षण व बच्चों के लिए ऑफ लाइन वर्क शीट तैयार कर युवा छात्रों के साथ एक मोबाइल लाइब्रेरी का संचालन कर रहे हैं जिसमें बच्चों को बाल साहित्य, कहानी की किताबें, हिंदी व अंग्रेजी का बेहतरीन साहित्य पहुँचा रहे हैं|

शिक्षक मनकोटी का मानना है किताबें ही जीवन को ऊचाई तक पहुचानेे का बेहतरीन माध्यम है जिनके द्वारा बच्चों में युवाओं में सकारात्मकता का संचार किया जा सकता है. मोबाइल लाइब्रेरी का नारा है’ -“खुद पढ़ें और पढ़ायें, पढ़ी पुस्तक आगे बढ़ाएं।” सचल पुस्तकालय से जुड़े सभी युवाओं, एसएमसी के सदस्यों व बच्चों को नशा मुक्ति अभियान से जोड़कर नशा मुक्त समाज बनाने के अभियान को सतत चला रहे हैं।’ ’इस अभियान का नाम रखा है, ’हम सब का यही अभियान, हर चेहरे पर हो मुस्कान।

बेहतरीन ऑनलाइन  शिक्षण के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया है।’इधर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा शिक्षक मनकोटी के प्रयासों की सराहना की और नशा मुक्ति व मोबाइल लाइब्रेरी के इस अभियान को व्यापकता से पूरे जनपद में लागू करने व इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।