अधिवक्ता देवाशीष नेगी को पितृ शोक

अधिवक्ता देवाशीष नेगी को पितृशोक

Parental mourning of Advocate Devashish Negi अधिवक्ता देवाशीष नेगी को पितृ शोक

अल्मोड़ा, 08 सितंबर 2020- पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व अधिवत्ता देवाशीष नेगी के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता भूपाल सिंह नेगी का निधन हो गया है|
अपने आवास ढूंगाधारा में उन्होंने अंतिम सांस ली सूचना मिलते की नगर के कई लोग उनके आवास पर पहुंच गए|

उनकी अंतिम यात्रा बागेश्वर के लिए रवाना हो गई है वहीं उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा|

अधिवक्ता भूपाल सिंह नेगी के निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, महेश नयाल, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूरन रौतेला, बिट्टू कर्नाटक, यूकेडी के शिवराज बनौला, अधिवक्ता पीसी तिवारी, महेश परिहार, शेखर लखचौरा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य संजय वाणी सहित छात्र संघ पदाधिकारियों, समस्त अधिवक्ताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं व टैक्स बार से जुड़े अधिवक्ताओं ने गहरा शोक जताया है|