अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन 30विद्यालयों में कर रहा डिजिटल कक्षाओं का संचालन

American India Foundation conducting digital classrooms in 30 schools डिजिटल कक्षाओं का संचालन अल्मोड़ा, 06 सितंबर 2020- कोरोना के कारण स्कूल बंद होने के बावजूद…

IMG 20200906 WA0016

American India Foundation conducting digital classrooms in 30 schools डिजिटल कक्षाओं का संचालन

अल्मोड़ा, 06 सितंबर 2020- कोरोना के कारण स्कूल बंद होने के बावजूद अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन सेवित विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओ संचालन कर रहा है|

डिजिटल कक्षाओं का संचालन

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन(AIF) के समन्वयक प्रमोद कुमार ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा अल्मोड़ा जिले के 30 विद्यालयों में Digital Equalizer कक्षाए विगत 4 साल से संचलित की जा रही है इन 30 विद्यालयों में फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक विद्यालय को 5 कंप्यूटर तथा 1 प्रोजेक्टर प्रदान किया गया है जिसमे कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओ का संचालन डिजिटल माध्यम से किया जाता है |

उन्होंने कहा कि साथ ही छात्रों को कंप्यूटर भी सिखाया जाता है उपरोक्त विद्यालयों में प्राइवेट स्कूल के छात्रों जैसी सुविधा प्रदान की जा रही है I
विगत पांच माह से कोरोना वायरल के संक्रमण के कारण जब पुरे देश में लॉकडाउन है और सारे स्कूल बंद है ऐसे में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन(AIF) द्वारा विद्यालयों के शिक्षको के सहयोग से Whatsapp Group बनाकर विधार्थियों को ग्रुप में जोडकर शिक्षा प्रदान की जा रही है,जिसमे छात्रों को अंग्रेजी ,गणित ,विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान विषयों की पाठ्य सामग्री तथा विडियो प्रदान कर छात्रों को पढाया जा रहा है I

बताया कि दूरस्थ गांवों के छात्र भी इससे लाभान्वित हो रहे है और लॉकडाउन में अपनी पढाई जारी रख रहे है , ऑनलाइन कक्षाओ में जिले के 90 अध्यापक तथा 501 छात्र सम्मलित है
उन्होंने बताया कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन(AIF) के द्वारा 5 सितम्बर को टीचर्स डे के दिन ऑनलाइन कविता और ड्राइंग प्रतियोगिता रखी गयी , जिसमे अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) के कोऑर्डिनेटर मनीष ,हिमांशु ,हिमांशु बिष्ट ,विनोद तथा नरेन्द्र ने सहयोग दिया बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया|