अल्मोड़ा में रविवार को कोरोना के 14 केस आए सामने, कुल आंकड़ा 807

अल्मोड़ा में रविवार को कोरोना के 14 केस

corona

14 cases of corona were reported in Almora on Sunday, total figure 807

अल्मोड़ा में रविवार को कोरोना के 14 केस

अल्मोड़ा, 06 सितंंबर 2020- रविवार को अल्मोड़ा में कोरोना के 14 मामले सामने आए हैं|यह सभी केस अल्मोड़ा शहर एवं आसपास क्षेत्र के है । राजपुरा में रविवार को एक केस पाँजिटिव आया है|जानकारी के अनुसार सभी केस अल्मोड़ा स्थानीय ही हैं|

इसके बाद अल्मोड़ा में कुल केसेज की संख्या 807 पहुंच गई है जिसमें 552 स्वस्थ घोषित कर दिए गए हैं| अब एक्टिव केसेज की संख्या 253 रह गई है|

Screenshot 2020 09 06 19 46 50 237