खुमाड़ के शहीदों को यूकेडी ने किया याद

खुमाड़ के शहीदों

खुमाड़ के शहीदों

UKD remembers the martyrs of Khumad खुमाड़ के शहीदों

खुमाड़ के शहीदों

अल्मोड़ा,5 सितम्बर 2020— उत्तराखण्ड क्रांति दल की अल्मोड़ा इकाई द्वारा 5 सितम्बर 1942 को खुमाड़ सल्ट में शहीद स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गयी।

इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को गांधी जी द्वारा अंग्रेजो भारत छोड़ो तथा जनता से करो या मरो का नारा देते हुए जो क्रांति का बिगुल बजाया उसके प्रभाव से उत्तराखण्ड भी पूरी भाँति स्वतन्त्रता आन्दोलन के रंग मे रंग गया इसी क्रम मे स्याल्दे जैती के बाद 5 सितम्बर को खुमाड़ मे अंग्रेजो भारत छोडो कार्यक्रम के अन्तर्गत सभा कर रहे लोगो पर अंग्रेजो की पुलिस ने अंधाधुन्ध फॉयरिंग शुरू कर दी जिसमे खीमानंद उनके भाई गंगा राम बहादुर सिंह चूड़ामणि चार लोग शहीद हो गये तथा 12 आंदोलनकारी घायल हो गये पुलिस की बर्बरता को देखते हुए खुमाड सल्ट को कुमाऊँ की बारदोली भी कहा जाता है ।

शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी को भी उक्राद कार्यकर्ताओ ने श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम मे जिला संयोजक शिवराज बनौला, ब्रहमानंद डालाकोटी, गिरीश साह, भानु प्रकाश जोशी, दिनेश जोशी, गिरीश नाथ गोस्वामी, गंगा सिंह बनौला, कपिल पारछे, शुभम दुर्गापाल, उदय महरा सोनू बिष्ट आदि उपस्थित थे।