अल्मोड़ा में शुक्रवार आए कोरोना के 25 पाँजिटिव, धारानौला चौकी प्रभारी, विकास भवन कर्मी और एक जेई भी पाँजिटिव

अल्मोड़ा में शुक्रवार आए कोरोना के 25 पाँजिटिव

corona

25 positives of corona arrived in Almora on Friday, Dharanola outpost incharge, Vikas Bhawan personnel and one JE also positive अल्मोड़ा में शुक्रवार आए कोरोना के 25 पाँजिटिव

अल्मोड़ा, 03 सितंबर 2020-अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है| शुक्रवार को भी अल्मोड़ा में 25 लोगों की रिपोर्ट पाँजिटिव आई है|

corona positive अल्मोड़ा में शुक्रवार आए कोरोना के 25 पाँजिटिव

इसमें से 9 संक्रमित राजपुरा मोहल्ले के माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से हैं।13 अल्मोड़ा शहर एवं आसपास क्षेत्र के है जिनमे पुलिस चौकी इंचार्ज धारानौला, एक विकास भवन कार्यालय कर्मी और एक जेई भी संक्रमित निकला है ।

इसके अलावा 1-1 ताड़ीखेत, धौलादेवी और लमगड़ा के हैं।इस आंकड़े के बाद अल्मोड़ा में संक्रमितों की कुल संख्या 759 पहुंच गई है| जिसमें 456 स्वस्थ घोषित कर दिए गए हैं जबकि 301 एक्टिव केस हैं|(अल्मोड़ा में शुक्रवार आए कोरोना के 25 पाँजिटिव)