नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा आयोजित करेगा (corona) कोरोना रेपिड टेस्टिंग कैंप

vyapar mandal will organize corona rapid testing camp अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा नगर में कोरोना वायरस corona के बढ़ते हुए संकट…

Life Certificate

vyapar mandal will organize corona rapid testing camp

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा नगर में कोरोना वायरस corona के बढ़ते हुए संकट से रोकथाम के लिए रैपिड टेस्ट कैंप आयोजित करने जा रहा है। अध्यक्ष सुशील शाह ने बताया कि जिलाधिकारी अल्मोड़ा से वार्ता के बाद यह कार्यक्रम आयोजित करने का सहयोग मिला है।

कहा कि जिस किसी भी व्यापारी को अपना टेस्ट करवाना हो वह नगर व्यापार मंडल के किसी भी पदाधिकारी से संपर्क कर आवेदन दे सकता है। व्यापार मंडल की ओर से सभी व्यापारियों से निवेदन भी किया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान में विशेष सतर्कता बरतें, लोगों को अनावश्यक भीड़ न लगाने की राय दें, ग्राहकों का सेनेटाइजेशन अवश्य करें, किसी भी प्रकार के विशेष लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट अवश्य कराएं