शहीद को सम्मान- अब शहीद महिमन सिंह के नाम ले जाना जाएगा जीआईसी भगतोला

GIC Bhagatola will be taken in the name of martyr Mahiman Singh

IMG 20200903 WA0020

Honor to martyr – now GIC Bhagatola will be taken in the name of martyr Mahiman Singh शहीद महिमन सिंह

अल्मोड़ा,03 सितंबर 2020- राजकीय इण्टर कालेज भगतोला का नाम अब शौर्य चक्र प्राप्त शहीद महिमन सिंह राजकीय इंटर कॉलेज भगतोला हो गया है|

शहीद महिमन सिंह


क्षेत्रवासियों की मांग पर शासन ने इस सरकारी विद्यालय का नाम शहीद के नाम पर रखने का निर्णय ले लिया है|
शहीद महिमन सिंह ने इंटरमीडिएट की शिक्षा इसी काँलेज से ली वह भगतोला गांव के रहने वाले थे| उनके पिता गोविंद सिंह शिक्षक थे जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं| महिमन अपने छात्र जीवन में इस विद्यालय में जनरल माँनिटर भी रहे थे तब भी उन्होंने छात्र एकता और संगठनकर्ता की शानदार भूमिका निभाई थी|

इस विद्यालय के पूर्व छात्र रहे बीजेपी जिला महामंत्री महेश नयाल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण जनआकांक्षा को पूरा करने में सोमेश्वर की विधायक व राज्यमंत्री रेखा आर्या ने काफी सकारात्मक प्रयास किए|

नयाल ने कहा कि राईका भगतोला से विशेष आत्मिक लगाव है क्योंकि इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है|
विद्यालय का नाम हमारे क्षेत्र के गौरव, युवा दिलों की शान,शौर्ये चक्र शहीद महिमन सिह नयाल के नाम से होगा| यह गौरवान्वित करने वाली सूचना है|उन्होंने बताया कि 1996 में 24 वर्ष की उम्र में वह शहीद हो गए थे|

सेना में सेवा के दौरान शहीद महिमन नयाल अपनी जान की परवाह किये बिना अपने सारे साथियों की रक्षा की और खुद शहीद हो गए। बताया जाता है कि आर्मी की कॉन्वाई चल रही थी और उनके बस में दुश्मनों ने धोखे से ग्रेनेड रख दिये। जब पता चला कि बस में ग्रेनेड है तो अफरा तफरी होना स्वाभाविक था लेकिन युवा महिमन नयाल ने जान की परवाह किये ग्रेनेड लेकर चलती बस से बाहर कूद गए ताकि पूरी कॉन्वाई और सेना बच जाए। उनके इस अदम्य साहस के लिए उनको भारत सरकार ने शौर्य चक्र से नवाजा।

उन्होंने इस कार्य के लिए सोमेश्वर विधायक उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या एवं उत्तराखंड सरकार का तहे दिल से धन्यवाद, कि उन्होंने शहीद के नाम से विद्यालय का नाम रख सराहनीय कार्य किया|क्षेत्र के अनेक लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व विद्यालय के कई पुराने व सेवारत शिक्षकों ने भी विद्यालय का नाम शहीद के नाम पर रखे जाने पर सरकार का आभार जताया है|