Good news: इंस्पायर अवार्ड योजना में नामांकन करने में अल्मोड़ा देशभर में अब तक आठवें स्थान पर, पढ़ें पूरी खबर

इंस्पायर अवार्ड योजना

Life Certificate

Almora still in central position across the country, इंस्पायर अवार्ड योजना

अल्मोड़ा, 29 अगस्त 2020 इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन करने में अल्मोड़ा जनपद वर्तमान में देशभर में आठवें स्थान पर पहुंच चुका है. जबकि राज्य में दूसरा व कुमाउं में पहले पायदान पर है.

प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा जारी 50 शीर्ष जनपदों में जनपद अल्मोड़ा वर्तमान में आठवें पायदान में है.

प्रभारी सीईओ चंद द्वारा इसके लिए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी, जिला इंस्पायर समन्वयक विनोद कुमार राठौर, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापकों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों तथा समस्त ब्लाॅक इंस्पायर समन्वयकों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष में आठवें स्थान पर आना जनपद के लिए गर्व की बात है.

जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इंस्पायर परिवार के समस्त सदस्यों को शुभकामनाएं दी है.

जिला इंस्पायर समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में आठवें पायदान में तथा उत्तराखण्ड में जनपद द्वारा द्वारा द्वितीय स्थान तथा कुमाउं मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है.

राठौर ने बताया कि अद्यतन 435 विद्यालयों के कुल 1710 छात्र—छात्राओं द्वारा अपने विचारों को इंस्पायर अवार्ड मानक के अन्तर्गत रजिस्टर्ड किया जा चुका है.

बताते चले कि जनपद अल्मोड़ा में कुल 344 हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज तथा 309 जूनियर हाईस्कूल संचालित है. इस प्रकार कुल 653 विद्यालयों द्वारा नामांकन कराया जाना है. 218 विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा अभी नामांकन कराया जाना है. नामांकन प्रक्रिया 30 सितम्बर 2020 तक चलेगी.

इंस्पायर अवार्ड मानक के अन्तर्गत वर्तमान में पूरे भारतवर्ष में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक 15 आयु वर्ग के छात्र—छात्राओं की नामांकन प्रक्रिया चल रही है. जिसमें प्रत्येक विद्यालय द्वारा 5 छात्र—छात्राओं के विचारों को अपलोड किया जाता है. योजना का मुख्य उददेश्य कम उम्र के बच्चों को विज्ञान अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए प्रेरित करना है.

छात्र/छात्रायें अपने अनुसंधानो को अपने कैरियर के रुप में अपनाये इस कारण इस कार्यक्रम को भारत सरकार ने अपने महत्वकांशी योजना स्टार्ट—अप में भी जोड़ दिया है.

इंस्पायर अवार्ड योजना में भारत सरकार द्वारा चयनित छात्र/छात्राओं को विभिन्न स्तरों पर आयोजित प्रदर्शनियों में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाता है. चयनित छात्र—छात्राओं को अपने प्रदर्शाें को मूर्त रुप में लाने हेतु उनके खाते में 10000 की धनराशि इंस्पायर अवार्ड योजना के अन्तर्गत डाली जाती है.

प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चन्द ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विकासखण्ड शत—प्रतिशत विद्यालयों का नामांकन करवाना अनिवार्य है.