उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की कोरोना रिपोर्ट पाँजिटिव, पुत्र विकास भी आए पाँजीटिव

BJP state president Banshidhar Bhagat’s corona report positive

corona

Uttarakhand BJP state president Banshidhar Bhagat’s corona report positive, son development also came positive बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

देहरादून, 29 अगस्त  2020- प्रदेश में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं|
शुक्रवार देर लात उनकी रिपोर्ट आई, इससे पूर्व उनके बेटे एवं भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास भगत की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बेटे विकास भगत पिछले 3 तीन से था बुखार से पीड़ित थे| हल्द्वानी स्थित सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती होने के बाद हुई जांच में उनमें कोरोना की पुष्टि हुई|

विकास भगत भाजपा युवा मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं| इसके बाद कराई गई जांच में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना पॉजिटिव आए हैं|देर रात आयी रिपोर्ट में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित मिले |
वर्तमान में वह देहरादून यमुना कालोनी स्थित आर-5 आवास पर ही है . वह दो दिन से बुखार चलते किसी किसी कार्यक्रम में भी नहीं गए हैं|

गौरतलब है कि प्रदेश में अभी तक कुल 17865 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 12124 (67.86 फीसद) लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5431 एक्टिव केस हैं। वहीं 62 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
यह भी बताते चलें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटें के अंतराल में कोरोना संक्रमित 11 व्यक्तियों की मौत हो गई है। इनमें एम्स ऋषिकेश में सात मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में नेशविला रोड निवासी 48 वर्षीय महिला व तपोवन निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है। तपोवन निवासी व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। इसके अलावा हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 40 वर्षीय व्यक्ति व 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है।