मायका अल्मोड़ा से बेटी की तरह विदा की गई नंदा—सुनंदा

विदा की गई नंदा—सुनंदा

विदा की गई नंदा—सुनंदा

Maika Almora, daughter’s departure from Nanda-Sunanda विदा की गई नंदा—सुनंदा

नंदा—सुनंदा

अल्मोड़ा,28 अगस्त 2020— ऐतिहासिक नंदादेवी मेला आज परंपराओं की रश्म अदायकी और मा की शोभा यात्रा के साथ संपन्न हो गया। लोगों ने आराध्य देवी नंदा सुनंदा को एक बेटी की तरह विदा किया। विदा की गई नंदा—सुनंदा

विदाई के वक्त आसमान से बारिश की बूंदे भी गिरी यानि आसमान ने भी मायके से अपनी बेटी को नम आंखो से विदाई दी। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत इस बार भीड़ तो न्यून रही लेकिन जो भी मॉ के दरबार पहुंचा उसकी एक ही कामना थी कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी को इस संसार से मुक्ति मिले। विदा की गई नंदा—सुनंदा

नंदा—सुनंदा

पिछले छह दिनों से अल्मोड़ा में नंदादेवी महोत्सव चल रहा था। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मेले का आयोजन नहीं किया गया था लोगों को केवल दर्शन की अनुमति भी वह भी नियमों के मुताबिक इसके चलते पूरे महोत्सव में इस बार शहर के अन्य हिस्सों और ग्रामीण क्षेत्रों से इस मेले में लोगों की आमद काफी कम रही। विदा की गई नंदा—सुनंदा

नंदा—सुनंदा

डोला विसर्जन और शोभा यात्रा के दौरान भी काफी कम लोग मंदिर पहुंचे इस दौरान अनुष्ठान के बीच मां नंदा सुनंदा का डोला उठाया गया। लोगों ने जयकारे के साथ डोला उठाया और मंदिर परिक्रमा के साथ उसे बाजार को रवाना किया गया। उसके बाद बाजार होते हुए मां का डोला ड्योरी पोखर पहुंचा और उसके बाद पुन: बाजार के पारंपरिक मार्गों से होते हुए डोला विसर्जन स्थल दुगालखोला को रवाना हुई।

नंदा—सुनंदा

इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते मेले को सादगी से संपन्न किया गया और मां से यही दुआ की जा रही है कि कोरोना वायरस के दौर में सभी का कल्याण हो और इस वायरस से पूरे विश्व को मुक्ति मिले। उन्होंने कहा कि मान्यता के अनुसार अल्मोड़ा मां नंदा का मायका है और कैलाश ससुराल आज नंदा मां को मायके से ससुराल के लिए विदा किया जा रहा है। विदा की गई नंदा—सुनंदा

इस मौके पर मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों राज परिवार से युवराज नरेन्द्र चन्द्र राज सिंह, अनूप साह, तारा चन्द्र जोशी,पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, सांसद अजय टम्टा, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, बिट्टू कर्नाटक, दीपक मेहता,पूरन रौतेला,गीता महरा, किरन पंत, अमरनाथ सिंह नेगी, मनोज सनवाल, धन सिंह,प्रांतीय व्यापार उद्योग नगर मंडल के अध्यक्ष सुशील साह,देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ​दीपेश जोशी,डीसीबी के अध्यक्ष ललित लटवाल, हितेश वर्मा, सहित अनेक लोग मौजूद थे। विदा की गई नंदा—सुनंदा

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw