यह हैं अपने सिस्टम के हाल— अल्मोड़ा में 21 साल में भी नहीं बन पाई शहीद के नाम की 3 किमी सड़क, ज्ञापन लेकर डीएम दरबार पहुंची शहीद की बुजुर्ग मां

3 km road in the name of martyr could not be constructed in Almora even in 21 years अल्मोड़ा में 21 साल में भी नहीं…

dm 1
अल्मोड़ा में 21 साल में भी नहीं बन पाई शहीद के नाम की 3 किमी सड़क

3 km road in the name of martyr could not be constructed in Almora even in 21 years अल्मोड़ा में 21 साल में भी नहीं बन पाई शहीद के नाम की 3 किमी सड़क

अल्मोड़ा, 28 अगस्त 2020— सिस्टम किस गति से कार्य करता है यह कहानी देख आप भी अचरज में पड़ जाएंगे। 21 साल पूर्व देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद के नाम पर सड़क की घोषणा तो हुई वह सड़क आज तक पूरी नहीं हो पाई। तीन किमी बनने वाली यह सड़क अभी भी डेढ़ किमी बननी है। यानि 21 वर्षो तीन किमी की सड़क नहीं बन पाई है। अल्मोड़ा में 21 साल में भी नहीं बन पाई शहीद के नाम की 3 किमी सड़क

अल्मोड़ा में 21 साल में भी नहीं बन पाई शहीद के नाम की 3 किमी सड़क

सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर शुक्रवार को करगिल शहीद की 85 वर्षीय माता डीएम कार्यालय पहुंची और उन्हें ज्ञापन देकर उनके शहीद पुत्र के नाम पर प्रारंभ की गई सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की। (अल्मोड़ा में 21 साल में भी नहीं बन पाई शहीद के नाम की 3 किमी सड़क)

करगिल शहीद हरीशसिंह देवडी की माता 85 वर्षीय गंगा देवी अपने गांव के युवाओं और पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के साथ डीएम अल्मोड़ा कार्यालय पहुंची।

लोगों ने डीएम से कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य का विषय है कि अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद के साथ भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया । इस अवसर पर शहीद हरीश सिंह देवड़ी के बडे भाई बसन्त सिंह देवड़ी ने बताया कि ग्राम सभा देवड़ा विकास खण्ड भैसियाछाना में वर्ष 1999 में कारगिल युद्व के दौरान शहीद हुये हरीश सिंह देवडी के नाम पर सड़क का निर्माण किया गया जो पूर्ण नहीं हो पाया । लम्बी अवधि व्यतीत होने के बाद भी सड़क का कार्य अधूरा है। विगत 21 वर्षो से शहीद हरीशसिंह देवडी मोटर मार्ग दलबैण्ड से देवडा की ओर केवल 1.5 किमी ही बन पाया है और 1.5 किमी का कार्य अवशेष है (अल्मोड़ा में 21 साल में भी नहीं बन पाई शहीद के नाम की 3 किमी सड़क)

पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि राष्ट्र के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले कारगिल शहीद हरीश सिंह देवडी की माता अपने जीवन काल में अपने गांव तक अपने पुत्र के नाम की सड़क को देखने की उम्मीद लगाये बैठी हैं कि कब यह सपना साकार होगा । इस सम्बन्ध में उन्होंने जिलाधिकारी अल्मोडा से कहा गया कि विशेष प्राथमिकता प्रदान करते हुये वे अपने स्तर से व्यक्तिगत रूचि लेकर शहीद के नाम स्वीकृत उपरोक्त सड़क को निस्तारित कर शहीद की माता जी के सपने को साकार करें।

इस अवसर पर मुख्यरूप से शहीद की पत्नी सावित्री देवी,भतीजा कृपालसिंह व हिमांशु देवडी,प्रधान प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह देवड़ी,सुरेन्द्र सिंह देवड़ी ,संजय भण्डारी,भूपालसिंह देवड़ी,राकेश देवडी,अमित देवड़ी,महेश देवड़ी,मदन सिंह देवड़ी,धनसिंह देवड़ी,इन्द्रसिंह देवड़ी,बीरेन्द्रसिंह देवड़ी,मनोहर देवड़ी,डिगम्बर देवड़ी,शुभम देवड़ी,मनोज देवड़ी,ग्राम प्रधान मटेला अधार गौरव काण्डपाल,मनोज पालनी आदि सम्मानित जन जिला अधिकारी कैंप कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे थे।


इधर पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि 21 साल में तीन किमी सड़क नही बन पाना वाकई हैरत कर देने वाला है। शहीद की मां अब केवल यही सवाल कर रही है कि उसके जीते जी यह सड़क बनेगी या नहीं। गांववालों का कहना है कि कई जनप्रतिनिधि यहां पहुंचे है और हर बार आश्वासन ही मिला है लेकिन इस बार गांव के लोग चुप नहीं बैठेंगे।

खबरों से जुड़े रहने के लिये कृपया हमारेyoutube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/