अल्मोड़ा- बिजली विभाग का ठेका कर्मी करंट से झुलसा

बिजली विभाग का ठेका कर्मी करंट से झुलसा

IMG 20200827 WA0043

Electricity department’s contract worker burnt by current बिजली विभाग का ठेका कर्मी करंट से झुलसा

बिजली विभाग का ठेका कर्मी करंट से झुलसा

सोमेश्वर(अल्मोड़ा),27 अगस्त- सोमेश्वर में बिजली मरम्मत के लिए ट्रांसफार्मर में चढ़े विद्युत विभाग का ठेका कर्मी करंट लगने से झुलस गया| बिजली विभाग का ठेका कर्मी करंट से झुलसा

गंभीर रूप से झुलस चुके व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर के मेहलखेत में कुंदन राम (38) बिजली के पोल में चढ़कर काम कर रहा था।
बिजली विभाग का ठेका कर्मी करंट से झुलसा


इस दौरान उसे अचानक उसे करंट लग गया और वह पोल से नीचे गिर गया।

बताया गया है कि उसका दाया हाथ और पूरा पंजा जल चुका है। नीचे गिरने से उसके सिर में भी गहरी चोटें आई हैं। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे साथ में काम कर रहे कर्मचारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद अल्मोड़ा जिला जिला अस्पताल के लिये भेज दिया। बिजली विभाग का ठेका कर्मी करंट से झुलसा