पिथौरागढ़: ‘चैंपियन’ को दोबारा पार्टी में लेना उत्तराखंड का अपमान…आप ने भाजपा का पुतला फूंका

चैंपियन

चैंपियन

AAP blew BJP effigy, चैंपियन

पिथौरागढ़ सहयोगी, 27 अगस्त 2020 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के चाल और चरित्र पर सवाल उठाते हुए नगर के गांधी चौक में भाजपा का पुतला दहन किया. ‘चैंपियन’ को पार्टी में वापस लेने को उत्तराखंड का अपमान बताया है.

पिथौरागढ़ विधानसभा प्रभारी सुशील खत्री डीडीहाट विधानसभा प्रभारी चंद्र प्रकाश पुनेड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए आप ने खानपुर (हरिद्वार) से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ जैसे अमर्यादित और अशोभनीय हरकतें करने वाले व्यक्ति को भाजपा ने पार्टी में वापस लेकर अपना असली चेहरा दिखाया है.

पार्टी नेताओं ने कहा कि कुंवर प्रणव चैंपियन को भाजपा ने दोबारा पार्टी में जोड़कर उत्तराखंड का अपमान किया है.

कहा कि भाजपा शायद भूल गई है कि उन्होंने उत्तराखंड में अराजकता का माहौल फैलाने की कोशिश की और देवभूमि को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपमानित किया. यह भाजपा की कथनी और करनी में अंतर बताता है और इस बात को जनता भूलेगी नहीं.

यह भी पढ़ें

आप की महिला विंग का ऐलान उत्तराखंड को बनाएंगी नशामुक्त

पुतला दहन करने वालों में सुरेश जोशी, राकेश वर्मा, इमरान अली, विनय भाटिया, शंकर राम, धीरज जोशी नवीन शर्मा, नीरज कुमार शामिल थे.