जीबी पंत पर्यावरण संस्थान में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई परिचर्चा

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

Scientific Advisory Committee Meeting, वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

अल्मोड़ा, 27 अगस्त 2020 गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक वेबिनार के माध्यम से आयोजित हुई.

वेबिनार में संस्थान के निदेशक डॉ. आरएस रावल द्वारा वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों का परिचय एवं संस्थान उपलब्धियों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया.

डॉ रावल ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ क्रियान्वित विभिन्न परियोजनाओं को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया तथा बताया कि वैज्ञानिक सलाहकार समिति का गठन 2020-2025 तक के लिए किया गया है.

कार्यक्रम में वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. इकलव्य शर्मा, उप महानिदेशक आईसी मोड़, काठमांडू ने संस्थान की उपलब्धियों एवं क्रियान्वित कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया, साथ ही डॉ. शर्मा ने विभिन्न क्रियान्वित परिवर्तनकारी परियोजनाओं को गाँव तक पहुँचाने की अपील की ताकि निकट भविष्य में क्षेत्रीय जनसमुदाय को लाभ प्राप्त हो सके.

उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा गत वर्षों में विभिन्न प्रगतिशील कार्यों को किया गया जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी नीतियों को बनाने एवं समीक्षा हेतु किया जा सकता है.

सभी सदस्यों द्वारा संस्थान की कार्यप्रणाली, क्रियान्वित परियोजनाओं का आंकलन किया गया तथा साथ ही भविष्य हेतु दिशा-निर्देशन, कार्य-प्रणाली एवं क्षेत्रीय जनता को लाभ आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत परिचर्चा हुई.

वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्यों ने संस्थान के क्रियान्वित कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए निकट भविष्य में संपूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया.

बैठक के अन्त में संस्थान निदेशक डॉ. रावल ने वैज्ञानिक सलाहकार समिति द्वारा दिये गये सुझावों को अपने कार्य-प्रणाली में शामिल करने एवं समय-समय पर दिशा-निर्देशन लेने का आश्वासन देते हुए समस्त सदस्यों का धन्यवाद किया तथा विश्वास दिलाया कि भविष्य में संस्थान क्षेत्रीय विकास हेतु सदैव कार्य करता रहेगा.

बैठक में संस्थान मुख्यालय एवं क्षेत्रीय केन्द्रों द्वारा विभिन्न क्रियान्वित परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण पावर प्वाईंट के माध्यम से किया गया.

वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्यों के रूप में डॉ. आरएम पंत निदेषक एनआईआरडी एंड पीआर—एनईआरसी, गुवाहाटी, डॉ. अरुण कुमार सर्राफ आईआईटी रुड़की, डॉ. संदीप ताबे भारतीय वन प्रबंधन संस्थान भोपाल एवं 2 विषय विषेषज्ञ के रूप में डॉ. कलाचन्द शैनी, निदेशक वाडिया हिमालयी भूगर्भ संस्थान तथा डॉ. कैलाश चन्द्रा, निदेशक जूलोजीकल सर्वे आफ इण्डिया मौजूद थे.