गांवों में नेटवर्क समस्या के चलते नहीं हो पा रही आन लाइन पढ़ाई, महिलाओं जनप्रतिनिधियों ने सीईओ को दिया ज्ञापन

आन लाइन पढ़ाई

आन लाइन पढ़ाई

Due to network problem in villages, online education is not being done, women people’s representatives gave memorandum to CEO आन लाइन पढ़ाई

अल्मोड़ा, 26 अगस्त 2020— लॉक डाउन और बाद की प्रक्रिया में शिक्षण कार्य जारी रखने के लिए भले ही एंड्रोएड मोबाईल फोन्स की मदद से आन लाइन पढ़ाई से जारी रखने की बात की जा रही हो। लेकिन गावों में लचर नेटवर्क के चलते यह विधि कारगर नहीं हो पा रही है।

आन लाइन पढ़ाई

वीरांगना ग्रामपंचायत महिला जनप्रतिनिधि संगठन ताकुला ने कोविड- 19 के कारण लॉकडाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई को लेकर आयी समस्याओं के समाधान हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों को घर पर रहकर पढ़ाई करनी है, जिसमें मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई कराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन नेटवर्क कनेक्टविटी, एंड्रायड मोबाइल फोन का अभाव, बच्चों द्वारा पढ़ाई के अलावा मोबाइल का उपयोग करना आदि समस्याओं के
कारण बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।
(आन लाइन पढ़ाई)

आन लाइन पढ़ाई

कहा कि कई मजदूर परिवार लॉकडॉउन से हुई बेरोजगारी के कारण मोबाइल रिचार्ज करने में सक्षम तक नहीं हैं। कहा कि वीरांगना ग्रामपंचायत महिला जनप्रतिनिधि संगठन ताकुला विकासखण्ड के 51 ग्राम पंचायतों में सक्रिय है। इन ग्राम पंचायतों में संगठन ने किये सर्वे में करीब 40 प्रतिशत प्राइमरी व प्रतिशत 6 से इण्टरमीडियएट तक के सरकारी विद्यालयों के बच्चों के पास एण्ड्रॉउड मोबाइल फोन की उपलब्धता नहीं है। जिसमें मोबाइल न होना, अभिभावकों के नियमित उपयोग का मोबाइल बच्चों को उपलब्ध न हो पाना आदि समस्याये हैं। (आन लाइन पढ़ाई)

इसके अलाव जिनके पास मोबाइल उपलब्ध हैं उन्हें नेटवर्क सम्बंधी समस्याओं से जूझना पढ़ रहा है। साथ ही निगरानी के अभाव में बच्चे मोबाइल में गेम खेलते रहते हैं।
सभी ने सीईओ से इस संबंध में जरूरी कार्यवाही करने की मांग की। सीईओ एचबी चन्द ने कहा कि विभाग अपने स्तर से प्रयासशील है, अनलॉकडाउन के मानकों और गाईड लाइन का पालन कर कुछ अन्य प्रयास किये जाने हैं और जल्द ही इन पर कार्य किया जाएगा। इस मौके पर कौशल्या बिष्ट,लीला देवी,देवकी देवी,पुष्पा बोरा,बसंत पांडे आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw