एसबीआई ने सामु​दायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा को वितरित किए रूम हीटर, फर्नीचर और कंबल

सामु​दायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा

सामु​दायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा

SBI distributes room heaters, furniture and blankets to community health center, Lamgra सामु​दायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा

अल्मोड़ा, 25 अगस्त 2020— भारतीय स्टेट बैंक लमगड़ा ने बैंक के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदा​यित्व के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा में कुर्सी, कम्बल और रूम हीटर का वितरण किया। सामु​दायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा

सामु​दायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार गोयल ने बताया कि स्टेट बैंक अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तदायित्वों के तहत शिक्षा,आजिविका विकास, चिकित्सा,महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण , ग्रामीण विकास के लिए वर्ष पर्यंत कार्य करता है इसी कड़ी में आज लमगड़ा स्वास्थ्य केन्द्र को चुना गया है। सामु​दायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा

इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक लमगड़ा के शाखा प्रबंधक संदीप सिंह बोहरा ने कोरोना काल में स्वास्थ्य जिभाग द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और आशा जताई कि उप्रोक्त सामाग्री से क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप मर्तालिया ने इस सहयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक का आभार जताया और कहा कि लमगड़ा ब्लॉक में ये अस्पताल बहुत बड़े क्षेत्र को सेवाएं प्रदान करता है। यहां आने वाले रोगियों को बैंक के इस सहयोग से काफी लाभ मिलेगा। सामु​दायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा


इस मौके पर स्टेट बैंक लमगड़ा के राहुल कुमार, चन्द्रभानु बोरा,विवेक कुमार चंदन सिंह,चंपा आर्या,दीपिका राणा,डा.अनुज चौहान,डाक्टर दीपक सिंह,डा. अनुपम जोशी, फार्मासिस्ट गोविंद कुंजवाल,खीम सिंह नगरकोटी,आनंद सिंह बिष्ट, शादाब अख्तर आदि मौजूद थे।

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw