बागेश्वर- खाई में गिरा ट्रक एक की मौत दूसरा घायल

खाई में गिरा ट्रक एक की मौत दूसरा घायल

IMG 20200825 WA0002

Bageshwar – truck collapsed in a ditch, one killed and another injured खाई में गिरा ट्रक एक की मौत

खाई में गिरा ट्रक एक की मौत

बागेश्वर,25 अगस्त 2020- हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर आ रहा ट्रक पौडी बैंड के पास खाई में गिर गया.

हादसे में एक की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह प्रातः 5:30 बजे ट्रक UK 04 CA 9520जो हल्द्वानी से बागेश्वर की तरफ आ रहा था पौडी बैंड के पास करीब 300 मीटर नीचे गिर गया। ट्रक में मौजूद 1 व्यकित की मृत्यु मौके में हो गयी है। जबकि दूसरा व्यक्ति को जो घायल हुआ था उसको 108 की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया ।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ,फायर सर्विस, आपदा प्रबंधन की टीम मौके में पहुँच गयी थी और टीम ने राहत व बचाव कार्य चलाया.
घटना में घायल गोविंद सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम हरसिगिया बगड़ तहसील कपकोट है जो ट्रक चालक है इनका उपचार जिला अस्पताल बागेश्वर में चल रहा है।जबकि सागर कोरंगा उम्र 22 की मौके पर ही मौत हो गई थी|

खाई में गिरा ट्रक एक की मौत