पिथौरागढ़— पार्किंग की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

पिथौरागढ में कांग्रेसियों ने पार्किंग को अब तक शुरू न किये जाने पर जताया रोष पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में पार्किंग की समस्या का समाधान…

पिथौरागढ़— पार्किंग की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

पिथौरागढ में कांग्रेसियों ने पार्किंग को अब तक शुरू न किये जाने पर जताया रोष


पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में पार्किंग की समस्या का समाधान न किये जाने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत के नेतृत्व में जिला अस्पताल के सामने वाली पार्किंग में प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए स्थानीय विधायक के खिलाफ भी जोरदार नारेबाजी की और निर्मित हो चुकी देव सिंह मैदान की पार्किंग को अब तक शुरू न किये जाने पर रोष जताया।


गौरतलब है कि पिथौरागढ़ नगर में लंबे समय से पार्किंग की समस्या विकट बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी बाजार खुलने के दिन नगर में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही और गाड़ियों की भीड़भाड रहती है। ऐसे में लोगों को वाहन खड़ा करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेसियों ने पिथौरागढ़ के पूर्व विधायक मयूख महर के कार्यकाल में शुरू हो चुकी देव सिंह मैदान पार्किंग को शुरू न किये जाने पर रोष जताया। उन्होंने समस्या की अनदेखी करने पर जनता के साथ व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन में पार्टी प्रवक्ता चंचल बोरा, यूथ कांग्रेस नेता दिनेश तिवारी, जिपं के पूर्व सदस्य जगदीश कुमार व दीपू लुंठी समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

उत्तराखण्ड और देश विदेश की खबरों से जुड़े रहने के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/